बस्तर को मिले 4 प्रभारी मंत्री : केदार कश्यप बोले-अब होगा चौतरफा विकास, यही सरकार की प्राथमिकता

नक्सलवाद के चलते रुके विकास कार्यों को तेज करने के लिए सरकार के 4 कैबिनेट मंत्रियों को बस्तर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Updated On 2024-08-10 14:44:00 IST
वन मंत्री केदार कश्यप

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। नक्सलवाद के चलते रुके विकास कार्यों को तेज करने के लिए सरकार के 4 कैबिनेट मंत्रियों को बस्तर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके लिए दोनों डिप्टी सीएम को बस्तर और कांकेर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। साथ ही दो और मंत्रियों को भी कोंडागांव और नारायणपुर का जिम्मा दिया गया है। 

वंही डिप्टी सीएम अरुण साव को कांकेर और दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा को बस्तर का प्रभारी मंत्री बनाया दिया गया है। इसके अलावा मन्त्री लखनलाल देवांगन को कोंडागांव और तंकराम वर्मा को नारायणपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। 

बस्तर सरकार की पहली प्राथमिकता- मंत्री केदार कश्यप 

वंही बस्तर में 4 कैबिनेट मंत्रीयों को प्रभार दिए जाने के बाद वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, सरकार का मुख्य फोकस बस्तर है। ऐसे में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को प्रभारी मंत्री बनाने से बस्तर के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। वन मंत्री ने आगे कहा कि, सरकार की पहली प्राथमिकता बस्तर है। अब चारों ओर विकास होगा, जिससे नक्सल समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, अब बस्तर में सरकार खुद आ गई है। अब पूरी मॉनिटरिंग के साथ विकास कार्य किया जाएगा और बास्तर के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। 

Similar News