मैदान पर कब्जा देख भड़के मंत्री : नेताम ने अफसरों की लगाई क्लास, सरकारी जमीनों को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

बलरामपुर जिले के राजपुर में 7 सितंबर को पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंत्री नेताम तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जहां शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे पर नाराज हुए।

Updated On 2024-09-02 16:26:00 IST
तैयारियों का जायजा लेते हुए कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में 7 सितंबर को पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम राजपुर के महुआपारा स्थित खेल मैदान में पहुंचे हुए थे इस दौरान खेल मैदान में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर के उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी। 

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को रोका जाए और उनके साथ मौजूद कलेक्टर राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवैध कब्जा हटाने के संबध में निर्देश देते हुए नजर आए। 

इसे भी पढ़ें... टीकाकरण से दो बच्चों की मौत पर एक्शन, सरकार ने बनाई 5 सदस्यीय जांच टीम

कलेक्टर ने तहसीलदार को लगाई फटकार

इसके बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को फटकार लगाया। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि,शासकीय भूमि को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, आने वाले समय में यह उपयोगी साबित होगा। इसके साथ ही जो लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं इससे उनका ही भविष्य में नुकसान है।

Similar News