सड़क दुर्घटना में 3 कांवड़ियों की मौत: सीएम विष्णुदेव ने दिवंगतों के प्रति जताया शोक, घायलों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन शुक्रवार की सुबह यूपी कौशाम्बी जिले में हादसाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन की मौत हो गई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-16 16:46:00 IST
Road Accident

रायपुर। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले के कौशाम्बी में एक रोड एक्सीडेंट में छत्तीसगढ़ के तीन कांवड़ियों की मौत हो गई है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने  दिवंगतों की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। सीएम विष्णुदेव ने बलरामपुर जिला प्रशासन को कौशाम्बी जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल कांवड़ियों के बेहतर इलाज और मृतकों के शवों की वापसी के लिए निर्देश दिए हैं। 

गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के पिपराही और जवाहर से 21 कांवड़ियों का एक दल देवघर झारखंड गया था। वहां से वे उत्तरप्रदेश के आयोध्या, वृंदावन और मथुरा होते हुए बलरामपुर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह यूपी के कौशाम्बी जिले में गुलामीपुर के पास कांवड़ियों का पिकअप वाहन खड़े ट्रेलर में टकरा गया।  इस हादसे में तीन कांवडियों की मौत हो गई, जबकि 18 कांवड़ियों के घायल होने की खबर है। 

ट्रेलर से पिकअप की हुई भीषण टक्कर
हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन की ट्रेलर से टक्कर इतनी भीषण थी कि, मौके पर ही मुनि प्रजापति (60 वर्ष) निवासी जवाहर नगर बलरामपुर, 65 वर्षीय फेंकूशाव और शिवकुमारी 55 वर्षीया निवासी बलरामपुर की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर यूपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायल 18 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। जहां सभी का इलाज जारी है। अब छत्तीसगढ़ सरकार के अफसर घायल के समुचित इलाज और मृतकों के शव वापस लाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

Similar News