बलौदाबाजार हिंसा : विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 17 अगस्त से जेल में बंद थे
बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेन्द्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। यादव पिछले 17 अगस्त से जेल में बंद थे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेन्द्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। पिछले छह माह से जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को बड़ी राहत मिल सकती है। आज यादव की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को मंजूरी मिल गई है। देवेंद्र यादव को परसो या कल शाम जेल से रिहा कर दिया जाएगा।
बलौदाबाजार। विधायक देवेंद्र यादव के रिहाई को कसडोल विधायक संदीप साहू और बलौदाबाजार कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने न्याय की जीत बताया है. @BalodaBazarDist @Devendra_1925 #Chhattisgarh #CGNews #balodabazarviolence @INCChhattisgarh pic.twitter.com/MzXmo2oGvt
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 20, 2025
कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत बताया है। वहीं कांग्रेसियों के जवाब का पलटवार करते हुए मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि, कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा जो कुछ हुआ है उसे सब जानते है। न्यायालय का फैसला सर्वमान्य है ,न्यायालय के फैसले पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा। देवेन्द्र यादव की जमानत के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने न्याय की जीत बताया है।
सर्वोच्च न्यायालय ने आज सरकारी षड्यंत्र में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दे दी है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2025
यह सत्य की जीत है. यह सरकारी षड्यंत्र की हार है.
आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि सरकार ने उन्हें गलत तरीके से महीनों जेल में रखा. @Devendra_1925
इसे भी पढ़ें...बलौदाबाजार हिंसा : विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
सत्य की जीत हुई - भूपेश बघेल
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट सामने आया है। बघेल ने लिखा - सर्वोच्च न्यायालय ने सरकारी षड्यंत्र में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दे दी है। यह सत्य की जीत है, यह सरकारी षड्यंत्र की हार है। आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा सरकार ने उन्हें गलत तरीके से महीनों जेल में रखा।
छह महीने से जेल में बंद थे यादव
बता दे कि, पिछले 17 अगस्त से विधायक देवेंद्र यादव जेल में बंद थे। हिंसा मामले में कुल 187 लोग जेल में बंद थे जिसमें से 142 लोगों को जमानत मिल चुकी है। देवेंद्र पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगा है।विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई थी। उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए।