शराब की लत बनी जान की दुश्मन: घरेलू विवाद की वजह से अलग-अलग गांवों में दो युवकों ने की आत्महत्या

बलौदाबाजार जिले में दो अलग-अलग गांव के दो युवकों ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह शराब की लत बताई जा रही है। यह घटना ग्राम जारा और जंगलोर की है।

Updated On 2024-12-24 19:04:00 IST
पड़ी हुई शराब की बोतल

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार   (Baloda Bazar) जिले में दो अलग-अलग गांव के दो युवकों ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह शराब की लत बताई जा रही है। यह घटना ग्राम जारा और जंगलोर की है। जहां दो युवकों ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना ग्राम जारा की है, जहां 34 वर्षीय युवक दीपक दास मानिकपुरी ने पत्नी के संग शराब पीने से मना करने को लेकर हुए विवाद के बाद फांसी लगा ली। वहीं दूसरी घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलोर के रहने वाले 25 वर्षीय युवक रंजीत टंडन ने अत्यधिक शराब पीने और घर में हुए विवाद के चलते अपनी जान दे दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम का जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने परिजनों को सौंपी लाश 
यह घटनाएं समाज में शराब की लत से होने वाले विनाशकारी प्रभाव को उजागर करती है। शराब की लत न केवल व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक सेहत को खराब करती है। बल्कि, परिवारों को भी बर्बाद कर देती है। दोनों ही मामलों में पलारी पुलिस में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Similar News