बदमाशों ने किसान को जमकर पीटा : चार दिनों तक अस्पताल में रहा, परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत 

बलौदाबाजार जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत खिलौरा गांव में एक किसान के साथ हुई बर्बर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चार दिन बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है।

Updated On 2025-04-05 13:23:00 IST
परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित किसान

विश्वनाथ द्विवेदी-सुहेला। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत खिलौरा गांव में एक किसान के साथ हुई बर्बर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना 1 अप्रैल के रात की है, जब गांव का एक किसान डांस प्रतियोगिता देखकर अपने घर लौट रहा था। तभी गांव के ही शत्रुहन नवरंगे और गोरे लाल नवरंगे ने उसका रास्ता रोका,  अपहरण कर अपने घर ले गए और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

मारपीट में पूर्व सरपंच देव नारायण साहू और राइसमिल संचालक रौनक अग्रवाल भी शामिल थे। किसान को लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से करीब एक घंटे तक पीटा गया। जब परिजनों को खबर मिली और वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़कर मिन्नतें की, लेकिन दबंग नहीं रुके। किसान को अधमरा होने तक पीटा गया और जब वह बेहोश हुआ  तो उसे मरा समझकर छोड़ दिया गया। 

चार दिनों तक चला इलाज, तब पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत 

परिजनों ने घायल किसान को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार दिनों तक उसका इलाज चला। होश में आने के बाद किसान ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। अब वह अपने परिवार और गांव के प्रतिनिधियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और डीएसपी के सामने अपने चोटों के निशान दिखाए। 

वीडियो में साफ दिख रही दबंगई

वीडियो में आरोपी कहते दिख रहे हैं, "चाहे एसपी के पास जा या कलेक्टर के पास, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।" यह बयान साफ दर्शाता है कि, आरोपियों के हौसले कितने बुलंद हैं। पीड़ित किसान और उसका परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। 

Similar News