कलेक्टर की पहल : प्री बोर्ड एग्जाम में कमजोर प्रदर्शन वाले 6 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी 

बलौदाबाजार कलेक्टर ने जिलेभर के हाईस्कूलों के प्राचार्यों की आनलाइन बैठक ली। बैठक में प्री बोर्ड परीक्षा की समीक्षा की गई।

Updated On 2025-02-19 19:47:00 IST
ऑनलाइन मीटिंग लेते कलेक्टर दीपक सोनी

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक ली। उन्होंने परीक्षा में जिले के बेहतर प्रदर्शन के लिए कम समय में अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि, जिन स्कूलों का प्री-बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन कमजोर रहा, उनकी स्थिति सुधारने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को मेंटर स्कूल के रूप में जोड़ा जाएगा। मेंटर स्कूलों के शिक्षक कमजोर स्कूलों के छात्रों को मार्गदर्शन देंगे और परीक्षा की तैयारी में सहयोग करेंगे।

छह स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस

इसके साथ ही, प्री-बोर्ड परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लापरवाही बरतने वाले सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमगा और छह स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औरेठी, खपराडीह, जांगड़ा, भाटापारा बहुउद्देशीय विद्यालय और करमदा शामिल हैं।

छात्रों की शंकाओं का होगा समाधान

कलेक्टर ने कहा कि, एक या दो विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उन्हें बोर्ड परीक्षा में पास होने लायक तैयारी कराई जाए। रेमेडियल कक्षाओं के माध्यम से उनकी शंकाओं का समाधान किया जाए। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे अपने स्कूलों में छात्रों की सफलता दर पर ध्यान दें और बेहतर परिणाम लाने के लिए रणनीति बनाएं।

चैट जीपीटी का होगा उपयोग

इसके अलावा, छात्रों को विषयों की तैयारी में मदद के लिए मोबाइल पर चैट जीपीटी जैसे आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च 2025 से शुरू होंगी, जिसके लिए स्कूलों को गंभीरता से तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति