ईमानदारी की मिसाल: बगीचे में पड़ा मिला 20 हजार का मोबाइल, फिर भी नहीं डिगा ईमान, मजदूर दंपति ने थाने में किया जमा

बलौदाबाजार में मजदूर दंपत्ति ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। जहां क्रेशर प्लांट में मजदूरी का काम करने वाले गुलशन माण्डले को एक मोबाइल मिली।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-16 19:15:00 IST
टीआई को मोबाइल सौंपते मजदुर दंपति

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में मजदूर दंपत्ति ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। जहां क्रेशर प्लांट में मजदूरी का काम करने वाले गुलशन माण्डले को एक मोबाइल मिली। जिसकी कीमत 20 हजार थी, लेकिन उसका ईमान नहीं डोला और वह अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा और मोबाइल को टीआई सौंप दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, गुलशन माण्डले और उसकी पत्नी आरती माण्डले को बालसमंद तालाब गार्डन में उन्हें एक नया मोबाइल मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार है। लेकिन दोनों ने इसे रखने की बजाय, पलारी थाना पहुंचे और मोबाइल को टीआई केसर पराग बंजारा को सौंप दिया। जिसके बाद टीआई ने उनकी ईमानदारी की जमकर प्रशंशा की। 

क्रेशर प्लांट में मजदूरी करता है गुलशन 

गुलशन माण्डले पास के ही लारिया गांव का रहने वाला है और वह गांव के ही क्रेशर प्लांट में मजदूरी का काम करता है। दोनों को मोबाइल मिलने के बाद उन्होंने इसे थाने जाकर जमा करने का निर्णय लिया। इस घटना के बाद उनकी ईमानदारी की खूब प्रशंसा हो रही है। 
 

Similar News