जन्मदिन पर तलवार से काटा केक : वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, पुलिस ने निकाली हेकड़ी 

छत्तीसगढ़ सरकार के शीर्ष स्तर तक के अफसरों ने सड़क पर केक काटने, तलवार लहराने जैसी चीजों से परहेज करने की चेतावनी दी है। लेकिन बलौदाबाजार जिले में एक युवक ने तलवार से केक काटा डाला। 

Updated On 2025-03-19 20:18:00 IST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। अपने जन्मदिन के जश्न में तलवार लहराकर केक काटना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार तलवार ज़ब्त कर ली है। मामला बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र का है। जहां ग्राम बरेली निवासी सूरज कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर तलवार लहराते हुए केक काटा और इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दोस्तों के बीच तलवार लहराते हुए केक काटने का वीडियो बनवाया। इस वीडियो को उसने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जो जल्द ही वायरल हो गया। वीडियो में धारदार तलवार का प्रदर्शन और सार्वजनिक रूप से हथियार लहराना साफ दिखाई दे रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही गिरौदपुरी चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज कुमार को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से तलवार ज़ब्त कर ली। 

जन्मदिन के अवसर पर तलवार के साथ डाला था पोस्ट

पुलिस ने दी चेतावनी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, आरोपी के इस कृत्य से समाज में भय का माहौल उत्पन्न हो सकता था, जिसे ध्यान में रखते हुए उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के हथियार प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर वायरल करने जैसे कृत्य को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

चर्चा में रहा रायपुर महापौर के बेटे का मामला

बता दें कि, इससे पूर्व में भी रायपुर महापौर मीनल चौबे के पुत्र के द्वारा बीच मार्ग में केक काट कर अपना बर्थडे मनाने के वीडियो वायरल होने के मामले में भी अच्छा खासा बवाल हुआ था, जिसमें महापौर की काफी किरकिरी भी हुई थी। वहीं रायपुर पुलिस को महापौर के बेटे के ऊपर fir भी दर्ज की गई थी। यह मामला भी काफी चर्चा में रहा।

खुशी के मौकों पर भी कानून का पालन करें : पुलिस 

बलौदाबाजार पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि, जन्मदिन और अन्य खुशी के मौकों पर कानून का पालन करें और ऐसी हरकतों से बचें, जिससे समाज में गलत संदेश जाए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में चर्चा है कि सोशल मीडिया पर दिखावा और प्रसिद्धि पाने की होड़ में युवक ने ऐसा कदम उठाया, जो अंततः उसे कानूनी कार्रवाई तक ले गया।

Similar News