अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक : हादसे में 7 मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर

बालोद जिले में धान से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में 7 मजदूर घायल हो गए हैं, वहीं 3 की हालत नाजुक है।

Updated On 2025-04-06 10:18:00 IST

घनश्याम सोनी- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में धान से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में 7 मजदूर घायल हो गए हैं, वहीं 3 की हालत नाजुक है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र के आमाडुला गाँव की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक आमाडुला से 875 कट्टा धान भर कर बालोद जाने के लिए निकला था तभी अचानक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक में सवार मजदूर और ड्राइवर सहित 7 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। 

हफ्ते भर पहले बलौदाबाजार जिले में भी पलटा था ट्रक 

वहीं हफ्ते भर पहले बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक जनरल स्टोर्स की दुकान में जा घुसा। इससे पहले ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दुकान के सामने लगा टीन का शेड और शटर क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक पलट गई। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक और क्लीनर दोनों सुरक्षित बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

Similar News