व्यवसायी पर जानलेवा हमला : पत्नी ने दो युवकों के साथ मिलकर रची साजिश, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

व्यवसायी पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया है। यह साजिश व्यवसायी की पत्नी ने ही दो युवकों के साथ मिलकर रची थी।

Updated On 2024-06-30 12:08:00 IST
पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके दो साथी गिरफ्तार

नौशाद अहमद/सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक व्यवसायी पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया है। यह साजिश व्यवसाई की पत्नी ने ही दो युवकों के साथ मिलकर रची थी। इस सभी ने पहले तो व्यवसायी की हत्या की और उसके बाद लूटपाट करके फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल लटोरी के रहने वाले पीड़ित संजय अग्रवाल के घर 26 जून की रात को दो युवक तलवार लेकर घर में घुसे और जानलेवा हमला कर दिया, जहां व्यापारी संजय अग्रवाल और उसके पिता जख्मी हो गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित की पत्नी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, पति से आए दिन विवाद होता था। जिसके कारण अक्सर वो परेशान रहती थी। इसलिए दो युवकों के साथ मिलकर षड्यंत्र बनाया और घर में घुसकर पति की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं घर में रखे रूपए को लूट लिया गया और अपना-अपना हिस्सा बांट लिया गया। 
 

Similar News