टंगिया से परिवार पर किया हमला: मां और दो माह के मासूम की मौत, गिरफ्तार

एक सनकी युवक ने अपने ही परिवार पर टंगिया से हमला कर दिया। इस हमले में मां और बेटे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Updated On 2024-01-07 13:34:00 IST
हत्या

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम उसरवारा में अपने परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । यह घटना पुरूर थाना क्षेत्र की है। 

दरअसल, शनिवार को आरोपी ने अपनी मां शांतिबाई और दो माह के बेटे वैभव पर टंगिया से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी जागेश्वरी पर भी जानलेवा हमला किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। फिलहाल उसका इलाज धमतरी के अस्पताल में जारी है। 

रेलवे ट्रैक पर मिली बीएसपी कर्मी की लाश
वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रेलवे ट्रैक के पास बीएसपी कर्मी की लाश मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है। 

घर से निकला था युवक, वापस नहीं लौटा 
मृतक प्रवीण के परिवार वालों ने बताया कि, शुक्रवार को प्रवीण घर से निकला था लेकिन फिर वापस लौटा ही नहीं। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दौरान पुलिस को रेलवे ट्रैक में लाश मिलने की सूचना मिली। 

Tags:    

Similar News