मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो कर दी पिटाई : रायपुर के कलेक्ट्रेट गार्डन में दिन दहाड़े गुंडागर्दी

शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक और कलेक्ट्रेट के बीच बना यह गार्डन सालों से अवांछित तत्वों के विचरण और वारदातों को अंजाम देने का अड्डा बना हुआ है। 

Updated On 2024-04-18 17:38:00 IST
Civil Line Police Station Raipur

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलक्ट्रेट गार्डन में दो अज्ञात युवकों ने चॉइस सेंटर के संचालक की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि, दोनों युवक ने चॉइस सेंटर के संचालक से मोबाइल मांग रहे थे, नहीं देने पर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अुनसार, यह घटना बुधवार की है। बताया जा रहा है कि, 17 अप्रैल को चॉइस सेंटर संचालक पिनेश कुमार धृतलहरे अपने भाई विरेंद्र धृतलहरे को जमीन संबंधी दस्तावेज देने के लिए रायपुर कलक्ट्रेट गार्डन पहुंचा था। वह अपने भाई का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दो अज्ञात युवक उसके पास आए और मोबाइल मांगने लगे नहीं देने पर उनकी जमकर पिटाई कर दी जिससे पिनेश के बाएं आंख में चोट लग गई।

दोनों आरोपी फरार 

पीड़ित ने बताया कि, दोनों युवक मेकअप कर घूम रहे थे। पिनेश के चिल्लाने पर आरोपी गार्डन की दीवार फांदकर फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित ने अपने भाई को सूचना दी और सिविल लाइन थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कलक्ट्रेट गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

Similar News