रिश्वतखोर बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार : नामांतरण के लिए दस हज़ार रुपये की मांगी थी रिश्वत, ACB ने रंगेहाथ पकड़ा

ACB की जगदपुर शाखा की टीम ने गुरुवार को नारायणपुर कलेक्ट्रेट शाखा में छापा मारा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-07-11 18:17:00 IST
गिरफ्तार आरोपी संकेर कुमेटी

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय नारायणपुर के एसडीएम कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को छापा मारकर एक रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों धर दबोचा है। 

ACB की कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। ACB की टीम ने नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट के SDM शाखा में सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ संकेर कुमेटी को 8 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां चांदनी चौक के रहने वाले लवदेव देवांगन से जमीन के नामांतरण के बदले SDM शाखा में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ संकेर कुमेटी कई दिनों से दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके चलते लवदेव देवांगन ने मामले की शिकायत ACB की जगदलपुर शाखा में की, जिसके बाद ACB टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर बाबू को गिरफ़्तार कर लिया है।

Similar News