एसीबी की कार्रवाई : प्रधान आरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को भिलाई के स्मृतिनगर पुलिस चौकी पहुंची, जहां प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।

Updated On 2024-11-24 11:20:00 IST
प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा गिरफ्तार

भिलाई। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सक्रिय हो गई है। पिछले कुछ समय से लगातार रिश्तव लेने वाले शासकीय कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे एसीबी की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पुलिस चौकी पहुंची, जहां प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी बी-फार्मा का विद्यार्थी है, जो नेहरू नगर में निवास करता है। उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उसका कुछ दिन पूर्व एक विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में लंबित थी। जांच दौरान प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा से मुलाकात करने पर शिकायत का खात्मा करवाने के एवज में उसने प्रार्थी से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। 10 हजार में डील फाइनल हुई।

इसे भी पढ़ें...दो रिश्वतखोर गिरफ्तार : वर्कआर्डर जारी करने के लिए मांगे थे पैसे, इंजीनियरिंग असिस्टेंट और कार्यालय अधीक्षक गिरफ्तार

पहुंच गई टीम

एसीबी ने प्रार्थी को 10 हजार रुपए देकर प्रधान आरक्षक के पास भेजा। आरोपी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा ने जैसे ही रुपए लिए, एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध धारा-7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Similar News