डॉक्टरों को राहत : चौबीस घंटे ड्यूटी पर रहे तो दूसरे दिन मिलेगी छुट्टी

आंबेडकर अस्पताल के सर्जरी विभाग में काम करने वाले जूनियर डॉक्टर चौबीस घंटे की ड्यूटी करने के बाद दूसरे दिन अवकाश का लाभ ले पाएंगे। 

Updated On 2024-09-16 11:37:00 IST
आंबेडकर अस्पताल रायपुर

रायपुर। लगातार ड्यूटी की वजह से होने वाली मानसिक और शारीरिक परेशानी से जूझने वाले जूनियर डॉक्टरों को राहत देने की पहल की गई है। आंबेडकर अस्पताल के सर्जरी विभाग में काम करने वाले जूनियर डॉक्टर चौबीस घंटे की ड्यूटी करने के बाद दूसरे दिन अवकाश का लाभ ले पाएंगे। नई व्यवस्था के तहत विभागीय स्तर पर, रोस्टर की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसे सभी विभागों और अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी लागू किए जाने की मांग चिकित्सा छात्र संगठनों द्वारा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, अक्सर यह बात सामने आती थी कि मेडिकल कॉलेजों में काम करने वाले पीजी रेसीडेंट डॉक्टरों को लगातार 24 से 48 घंटे तक ड्यूटी करनी पड़ती है। इसकी वजह से उनके अध्ययन के साथ शारीरिक और मानसिक अवस्था पर भी विपरीत असर पड़ता है।

चिकित्सा छात्र संगठनों द्वारा काफी समय से जूनियर डॉक्टरों को ड्यूटी में राहत देने की मांग की जा रही थी। इसके लिए कई जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर ऐसी व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही थी। इसी बीच आंबेडकर अस्पताल के जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष ने इस पर पहल करते हुए जूनियर डॉक्टरों के लिए ड्यूटी रोस्टर जारी किया है। इस व्यवस्था के तहत किसी भी डॉक्टर को 24 घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं करनी होगी। पहले दिन काम करने वाले डॉक्टर की दूसरे दिन ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है, जिससे उसे अपना अन्य काम करने का मौका मिलेगा। विभाग की ओर से पहले चरण में एक माह का ड्यूटी रोस्टर जारी किया गया है, जिसमें तीनों बैच के अलग- अलग यूनिट में कार्यरत जूनियर डॉक्टरों की रोस्टर आधार पर अलग-अलग ड्यूटी और अलग-अलग दिन छुट्टी दिए जाने की व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़ें...किताब पर बवाल : लाखों किताबें कर दी रद्दी के हवाले, फैक्ट्री में हंगामा

योजना कारगर हुई तो अन्य विभाग में भी करेंगे लागू

सूत्रों के मुताबिक, सर्जरी विभाग द्वारा लागू की गई रोस्टर व्यवस्था की जानकारी अस्पताल और कॉलेज प्रबंधन को दी गई है। अस्पताल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रोस्टर व्यवस्था अगर कारगर होती है और उसका सकारात्मक असर कामकाज में नजर आता है तो इसे अन्य विभाग द्वारा अपनाने पर भी जोर दिया जाएगा।

यूडीएफए ने बताई बड़ी उपलब्धि

इस नई व्यवस्था को यूनाइटेड डॉक्टर फ्रंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बड़ी उपलब्धि बताया है। अध्यक्ष डॉ. हीरा सिंह लोधी ने कहा कि यह सिस्टम हर विभाग और प्रत्येक कॉलेज में लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में मंत्री, सांसद और विधायकों से अलग-अलग प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी।

रोस्टर के आधार पर व्यवस्था

आंबेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम ने बताया कि, जनरल सर्जरी विभाग द्वारा ड्यूटी रोस्टर की व्यवस्था बनाई गई है। इसका प्रभाव अगर सकारात्मक होता है तो अन्य विभागों को भी इससे अपनाने कहा जाएगा।

Similar News