छत्तीसगढ़ से हवाई सेवा का विस्तार : स्टार एयरलाइंस ने शुरू की रायपुर से झरसुगुड़ा और हैदराबाद के लिए उड़ान

स्टार एयरलाइंस ने रायपुर को झारसुगुड़ा और हैदराबाद से जोड़ते हुए अपनी सेवाएं शुरू की है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-02-05 12:43:00 IST
स्टार एयरलाइंस

रायपुर। पिछले कुछ सालों में भारत में और विशेष रूप से छोटे राज्यों में हवाई सेवाओं का विस्तार देखा गया है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भी अलग-अलग शहरों के लिए उड़ानें शुरू की गई हैं। इसी सिलसिले में स्टार एयरलाइंस कंपनी ने रायपुर से नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की है। 

झारसगुड़ा और हैदराबाद के लिए भरेगी उड़ान 

स्टार एयरलाइंस ने रायपुर को झारसुगुड़ा और हैदराबाद से जोड़ते हुए अपनी सेवाएं शुरू की है। कंपनी का मानना है कि, भारत सरकार की रीजनल कनेक्टीविटि योजना के तहत हवाई यात्रा को आम नागरिकों के लिए सुलभ बनाने और एविएशन उद्योग को बढ़ावा देने का उद्देश्य पूरा होगा। इसी योजना के तहत स्टार एयर ने रायपुर को नए गंतव्यों से जोड़ा है। 

क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करना 

स्टार एयर के सीईओ कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा हम दूसरे शहरों को हवाई मार्ग के जरिए रायपुर से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रायपुर- झारसुगुड़ा- हैदराबाद कनेक्शन न सिर्फ यात्रा का विकल्प होगा बल्कि यह इन शहरों में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। 

Similar News