हादसों भरा मंगलवार : पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत, नाले में मिली युवक की लाश
बलरामपुर जिले में हादसा हो गया। पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं जशपुर में एक नाले से युवक की लाश मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हादसा हो गया। पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। यह घटना वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोल्हूआ गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के कोल्हूआ गांव में पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल पिकअप चालक को पुलिस ने इलाज के लिए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
नाले में मिला युवक का शव
वहीं जशपुर जिले में पुल के नीचे एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, लाश लगभग दो-तीन दिन पुरानी है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।