लापरवाही ने ली जान : ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार
बालोद सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हाइवा को ओवरटेक करने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।
By : Yaminee Pande
Updated On 2025-03-24 13:28:00 IST
राहुल भूतड़ा -बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसा हो गया। हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। यह हादसा गुंडरदेही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नितेश कुमार भिलाई के जामुल का रहने वाला था। वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान हाइवा की चपेट में आ गया और हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हादसे में युवक की लापरवाही
बताया जा रहा है कि, घटना में बाइक सवार की लापरवाही थी। वह गलत दिशा से हाइवा को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हाइवा के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।