ACB in Action : गौरेला जनपद के मनरेगा लोकपाल को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

जीपीएम जिले में भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की टीम ने छापा मारा है। पिछले आधे घंटे से एसीबी की टीम मनरेगा लोकपाल वेदप्रकाश पांडेय से पूछताछ कर रही है। 

Updated On 2024-09-12 16:08:00 IST
आरोपी मनरेगा लोकपाल वेदप्रकाश पांडेय

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की टीम ने छापा मारा है। मनरेगा लोकपाल वेदप्रकाश पांडेय पर कार्रवाई की गई है। एसीबी की टीम वेदप्रकाश पांडेय से पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला जनपद पंचायत में एसीबी की 10 सदस्यीय टीम मौजूद है। मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की टीम ने लोकपाल वेदप्रकाश के घर पर छापा मारा है। एसीबी ने लोकपाल वेदप्रकाश को कार्यक्रम अधिकारी रोशन शराफ से जांच के मामले में 25 हजार रुपए नगद लेते हुए पकड़ लिया है। पिछले आधे घंटे से एसीबी की टीम बंद कमरे में प्रार्थी रोशन शराफ और मनरेगा लोकपाल वेदप्रकाश पांडेय से पूछताछ कर रही है। 

इसे भी पढ़ें : घोटालेबाजों पर एक्शन : SDM ने पांच सरपंचों को किया सस्पेंड, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
 

Similar News