चोरी के शक में युवक की बेदम पिटाई : वीडियो वायरल होने पर SECL कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में SECL के कर्मचारियों पर एक युवक को बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगा है। पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है।

Updated On 2024-09-17 16:33:00 IST
चोरी के शक में युवक की बुरी तरह पिटाई

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एसईसीएल भटगांव में चोरी के शक में एक युवक को बंधक बनाकर जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। पिटाई का आरोप SECL के कर्मचारियों पर है। गार्ड और कर्मचारियों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की है। इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। 

दरअसल, एसईसीएल क्षेत्र भटगांव के सब एरिया मैनेजर ऑफिस में मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहित तीन गार्डों कर्मियों ने मिलकर शुभम जायसवाल नामक युवक को बंधक बना लिया। इसके बाद एसईसीएल के सामानों को चोरी करने के शक पर ऑफिस में जमकर पिटाई कर दी थी। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें...कांग्रेसियों और छत्तीसगढ़िया सेना में झड़प : मामले ने पकड़ा तूल, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेसियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी 

पुलिस ने दर्ज किया केस 

इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भटगांव पुलिस ने संज्ञान में लिया। मारपीट करने वाले एसईसीएल कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Similar News