4 बदमाश जिला बदर : इनमें से एक युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष, चुनावी सुरक्षा को देखते हुए लिया गया निर्णय
बिलासपुर जिले के युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष समेत चार कुख्यात बदमाशों को 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है। ताकि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-02-07 16:02:00 IST
संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बिलासपुर जिले के 4 कुख्यात बदमाशों को 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। इनमें से एक युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष भी शामिल है। सभी पर कई धाराओं के तहत सभी के खिलाफ अपराध दर्ज है। राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
जिला बदर किए गए बदमाशों में युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयकिशन यादव भी शामिल है इसके अलावा विक्की पांडेय, समीर उर्फ बकरा मुंडी , एवं पी. ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ताकि आगामी चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके।