35 हाथियों का दल पहुंचा सीतापुर : खेतों में लगी फसलों को रौंदा, दो मकानों को भी कर डाला तहस- नहस

सीतापुर में 35 जंगली हाथियों के दल विचरण कर रहा है। हाथियों ने खेतों में लगे फसलों और दो मकानों को नुकसान पहुंचाया है।

Updated On 2024-12-27 15:08:00 IST
सीतापुर में विचरण कर रहा 35 हाथियों का दल

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में 35 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के दल ने घरों और फसलों को काफी नुकसान पहुँचाया है। वहीं जंगल मे हाथियों की मौजूदगी देखते हुए वन अमला इन पर पैनी नजर रखे हुए है। साथ ही वन विभाग के अधिकारी लोगों को जंगल जाने और हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहे है। 

दरअसल, वनपरिक्षेत्र सीतापुर के जंगलों में 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के दल ने खेतों में लगे फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। जिसके कारण इलाके के किसानों की चिंता और बढ़ गई है। साथ ही दो घरों को भी हाथियों के झुंड ने तहस नहस कर दिया है। हाथियों का दल विचरण करते हुए ग्राम ललितपुर के बीजाटिहली पहाड़ में डटा हुआ है।

इसे भी पढ़ें....नगरीय निकाय चुनाव पर बड़ी खबर : बैलट पेपर से होगा मतदान

हाथियों ने मकानों को किया तहस- नहस

हाथियों ने फसलों को रौंदा 

वन विभाग का मैदानी अमला जंगली हाथियों के दल पर नजर जमाये हुए हैं। हाथियों को लेकर वन अमला पूरी तरह सतर्क है। इस दौरान विभाग लोगों को जंगलों में जाने और हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहा है। ताकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान से बचा जा सके। विचरण के दौरान हाथियों ने दो मकानों समेत खेतों में लगे रहर,आलू के फसलों को भी रौंद दिया है। 

Similar News