IPS प्रमोशन : 2007 बैच के 5 अफसरों को IG रैंक पर मिली पदोन्नति, 7 को मिला DIG रैंक
छत्तीसगढ़ के 20 IPS अफसरों को पदोन्नति मिली है। इनमें 5 IG रैंक, 7 DIG रैंक और 8 SSP रैंक में प्रमोट किए गए हैं।
By : Ck Shukla
Updated On 2025-01-10 18:48:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 2007 बैच के पांच IPS अफसरों को IG रैंक पर पदोन्नति दी है। शुक्रवार को 18 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर यह पदोन्नति दी गई है। 2011 बैच के 7 अफसरों को DIG रैंक पर पदोन्नति मिली है। वहीं 2012 बैच के 8 अफसर SSP रैंक में प्रमोट किए हैं।
.