मौजूद हैं 12 लाख सीरिंज : छत्तीसगढ़ के चिकित्सा संस्थानों में एम्स से मिली सीरिंज का होगा उपयोग

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से मिली सीरिंज का उपयोग होगा। कोविडकाल में यूनिसेफ से मिली 12 लाख सीरिंज की खेप सीजीएमएससी को सौंपी गई।

Updated On 2024-06-16 13:47:00 IST
सीजीएमएससी को सौंपी गई 12 लाख सीरिंज

रायपुर। राज्य के सोलह चिकित्सा संस्थानों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से मिली सीरिंज का उपयोग होगा। कोविडकाल में यूनिसेफ से मिली 12 लाख सीरिंज की खेप सीजीएमएससी को सौंपी गई। इसका उपयोग टीकाकरण सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए किया जाएगा।

एम्स को कोविड-19 के दौरान यूनिसेफ से बड़ी संख्या में सीरिंज प्राप्त हुई थी, जिसमें तीन मिली की सीरिंज भी शामिल थी। इसका उपयोग कोविड के रोगियों के लिए किया गया। शेष सीरिंज का एक भाग छत्तीसगढ़ के विभिन्न अस्पतालों को देने का निर्णय लिया गया है। यह सभी सीरिंज अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सहित विभिन्न प्रकार के उपचार में बड़ी संख्या में प्रयोग की जाती हैं। 

अस्पतालों को मिलेगी मदद 

कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि, इस प्रकार के सहयोग से स्थानीय अस्पतालों की प्राथमिक आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी। इसके प्रयोग से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रोगियों को गुणात्मक उपचार भी मिल सकेगा। सीजीएमएससीएल ने भी सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि इन्हें विभिन्न 16 चिकित्सा संस्थानों में प्रयोग किया जाएगा।

Similar News