भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे: सीएम ने कहा- हमने जो वादे किए वो पूरे किए, प्रदेशवासियों के लिए रात-दिन एक कर देंगे

सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट करते हुए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी प्रमुख गांरटियों का जिक्र करते हुए प्रदेशवासियों से कहा कि...

Updated On 2024-03-21 15:39:00 IST
CM Vishnu Deo Sai

रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट करते हुए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी प्रमुख गांरटियों का जिक्र करते हुए प्रदेशवासियों से कहा कि, मेरे प्यारे प्रदेशवासियों, जय जोहार, जय छत्तीसगढ़...आज हमारी सरकार ने सुशासन के सौ दिन पूरे कर लिए हैं। इन सौ दिनों में हमने चुनाव के पहले जो प्रमुख गारंटी जनता को दी थी। उसे सरकार बनने के बाद तत्काल अमल पर लाना शुरू कर दिया है। 

पीएम आवास की राशि जारी की

सीएम साय ने बताया कि, सबसे पहले प्रदेश के 18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास की राशि जारी की है। हमारी सरकार ने गांव, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, आदिवासी, कर्मचारी सबका ध्यान रखा गया है। सबकी उम्मीदों का मान रखते हुए प्रमुख गारंटियों को पूरा किया गया है। ये तो बस शुरुआत है, आगे भी हम प्रदेश को सुशासन के रास्ते पर चलकर विकसित बनाएंगे। 3 करोड़ प्रदेशवासियों के लिए दिन-रात लगकर हम कार्य पूरा करेंगे। 

109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे

लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 6, एसटी के लिए 4 और एससी वर्ग के लिए 1 सीट आरक्षित है। इसके साथ ही प्रदेश में मतदान के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदाताओं की बात करें तो विधानसभा चुनाव के बाद इनकी संख्या में 1 लाख 20 हजार 92 की बढ़ोतरी हुई है। इनमें 18 से 19 वर्ष के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं।

तीन चरणों में होगा मतदान 

19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में होगा, 26 अप्रैल को कांकेर महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा और 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा में चुनाव होंगे। बीजेपी ने सभी 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने 6 सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में दो सीटें आई थीं।

Similar News