सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, 2 की मौत, 7 घायल

बालोद जिले में सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर एक स्कॉरपियो पेड़ से जा टकराई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं।

Updated On 2025-01-20 17:05:00 IST
घटनास्थल की तस्वीरें

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें राजनांदगांव रिफर किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार रामायण मंडली वाले थे। वे सभी मनकी के रहने वाले थे और रायपुर से वापस अपने गांव मनकी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पिनकापार चौकी के ग्राम गिधवा चौक के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। 

गाड़ी के उड़े परखच्चे

मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल

बताया जा रहा है कि, मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भिजवाया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें राजनांदगांव रिफर किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति