महाठग गिरफ्तार: थाने में दी गई वीआईपी ट्रीटमेंट, खाना खिलाने घर ले गए पुलिस वाले
करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया। पुलिस ने आरोपी को एसी रूम में बिठाया, उसे उसके घर ले जाकर खाना खिलाया।
थाना प्रभारी के एसी रूम में बैठकर अखबार पढ़ता हुआ आरोपी
सोमा शर्मा- नवापारा। छत्तीसगढ़ के नवापारा में पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय के सामने प्रस्तुत किया है। आरोपी सुनील कंसारी ने लगभग 150 से भी अधिक लोगों के साथ रकम दोगुना करने का झांसा देकर 17 करोड़ रुपए के ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं गिरफ्तारी के बाद गोबरा नवापारा थाना की पुलिस और वहां के एएसआई गुलाब सिन्हा आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देते नजर आए। पुलिस ने आरोपी को बकायदा थाना प्रभारी के कक्ष में ऐसी रुम में बिठाया। आरोपी ऐसी रुम में बैठकर पेपर पढ़ते दिखा, साथ ही आरोपी को पुलिस उसके घर ले गई और उसको उसके घर से खाना भी खिलाकर लाई जबकि गिरफ्तार आरोपी को थाने में ही खाना खिलाया जाता है। लेकिन पुलिस आरोपी पर इतनी मेहरबान थी कि उसे उसके घर खाना खिलाने लेकर गई थी, जिससे आरोपी और पुलिस के बीच की मिलीभगत साफ उजागर हो रही थी।
आईजी से शिकायत के बाद हुई गिरफ्तारी
बता दें कि, पीड़ित लोग पिछले छह महीने से थाने का चक्कर लगा रहे थे लेकिन आरोपी के खिलाफ नवापारा पुलिस एफआईआर दर्ज ही नहीं कर रही थी। रविवार को जब पीड़ित पक्ष के लोगों ने आईजी से शिकायत की और एडिशनल एसपी के पास अपना लिखित बयान दर्ज कराया, तब जाकर आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के सामने प्रस्तुत करेगी।