महाठग गिरफ्तार: थाने में दी गई वीआईपी ट्रीटमेंट, खाना खिलाने घर ले गए पुलिस वाले

करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया। पुलिस ने आरोपी को एसी रूम में बिठाया, उसे उसके घर ले जाकर खाना खिलाया।

Updated On 2025-05-19 12:56:00 IST

थाना प्रभारी के एसी रूम में बैठकर अखबार पढ़ता हुआ आरोपी 

सोमा शर्मा- नवापारा। छत्तीसगढ़ के नवापारा में पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय के सामने प्रस्तुत किया है। आरोपी सुनील कंसारी ने लगभग 150 से भी अधिक लोगों के साथ रकम दोगुना करने का झांसा देकर 17 करोड़ रुपए के ठगी की घटना को अंजाम दिया है। 

वहीं गिरफ्तारी के बाद गोबरा नवापारा थाना की पुलिस और वहां के एएसआई गुलाब सिन्हा आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देते नजर आए। पुलिस ने आरोपी को बकायदा थाना प्रभारी के कक्ष में ऐसी रुम में बिठाया। आरोपी ऐसी रुम में बैठकर पेपर पढ़ते दिखा, साथ ही आरोपी को पुलिस उसके घर ले गई और उसको उसके घर से खाना भी खिलाकर लाई जबकि गिरफ्तार आरोपी को थाने में ही खाना खिलाया जाता है। लेकिन पुलिस आरोपी पर इतनी मेहरबान थी कि उसे उसके घर खाना खिलाने लेकर गई थी, जिससे आरोपी और पुलिस के बीच की मिलीभगत साफ उजागर हो रही थी। 


आईजी से शिकायत के बाद हुई गिरफ्तारी
बता दें कि, पीड़ित लोग पिछले छह महीने से थाने का चक्कर लगा रहे थे लेकिन आरोपी के खिलाफ नवापारा पुलिस एफआईआर दर्ज ही नहीं कर रही थी। रविवार को जब पीड़ित पक्ष के लोगों ने आईजी से शिकायत की और एडिशनल एसपी के पास अपना लिखित बयान दर्ज कराया, तब जाकर आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के सामने प्रस्तुत करेगी।

Tags:    

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति