राजधानी में नालंदा पार्ट-2 लाइब्रेरी: ढाई एकड़ में बनेगी, खर्च होंगे 23 करोड़, ड्राइंग तैयार

राजधानी के साइंस कॉलेज चौपाटी वाली जगह पर एक और हाईटेक लाइब्रेरी बनाई जाएगी। नालंदा पार्ट-2 के नाम से बनने वाली इस लाइब्रेरी की ड्राइंग-डिजाइन तैयार हो गई है।

Updated On 2025-05-27 13:39:00 IST

रायपुर। राजधानी के जीई रोड स्थित साइंस कॉलेज चौपाटी वाली जगह पर एक और हाईटेक लाइब्रेरी बनाई जाएगी। नालंदा पार्ट-2 के नाम से बनने वाली इस लाइब्रेरी की ड्राइंग-डिजाइन तैयार हो गई है। पैवेलियन शेप में 2.5 एकड़ जगह पर जी प्लस 2 रीडिंग रूम सह ई-लाइब्रेरी परियोजना की लागत 23 करोड़ रुपए है। एक हजार सीटर हाईटेक लाइब्रेरी में एक कांफ्रेंस हॉल भी बनाया जाएगा। शहर में नालंदा परिसर की तर्ज पर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और शोध तथा अध्ययन कार्य करने जीई रोड स्थित साइंस कॉलेज की चौपाटी वाली जगह पर सर्व सुविधायुक्त नई लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। नालंदा पार्ट-2 लाइब्रेरी 24 घंटे युवाओं के लिए खुली रहेगी। इसमें पुस्तक भंडारण के लिए 1200 पुस्तकों के लिए जगह बनाई जाएगी।

महापौर मीनल चौबे द्वारा निगम बजट में इसका प्रावधान करने के बाद धरातल पर इसे साकार रूप देने करीब 23 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन स्तर पर इसकी स्वीकृति के बाद निर्माण के लिए एजेंसी तय करने ऑनलाइन टेंडर होगा। रायपुर नगर निगम को इसके लिए निर्माण एजेंसी बनाया गया है। कुल मिलाकर तीन सेगमेंट लाइब्रेरी को बांटे जाएंगे, पहले सेगमेंट में स्कूल स्तर के विद्यार्थी, दूसरे में महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी और तीसरे सेगमेंट में विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को रखा जाना तय है।

जी प्लस 2 हाईटेक लाइब्रेरी ड्राइंग डिजाइन तैयार

  1. 1000 सीटर लाइब्रेरी की क्षमता
  2. नालंदा की तर्ज पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी संचालन
  3. को-वर्किंग स्पेस, नीचे कांफ्रेंस हॉल रहेगा
  4. स्टूडेंट्स के लिए अलग से स्पोर्ट्स जोन
  5. रिफ्रेशमेंट के लिए नीचे कैफेटेरिया की सुविधा
  6. पार्किंग के लिए अलग से रहेगा स्पेस


24 घंटे खुली रहेगी लाइब्रेरी
नालंदा पार्ट-1 लाइब्रेरी की तरह पार्ट-2 लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए 24 घंटे खुली रहेगी। 1200 पुस्तकों को रखने के लिए अलग से जगह बनाई जाएगी। साथ ही ऐसे युवा, जो कंप्यूटर पर अपना कोई प्रोजेक्ट लेकर कार्य करना चाहते हैं, उनके लिए को-वर्किंग स्पेस की सुविधा रहेगी। परिसर में अलग-अलग खेलकूद के लिए स्पोर्ट्स जोन भी रहेगा, जिसमें पढ़ाई के बाद फिटनेस के लिए युवा अपने पसंद के खेल का आनंद भी उठा सकेंगे।

हाईटेक लाइब्रेरी की देंगे सौगात
महापौर मीनल चौबे ने बताया कि, युवाओं को अपना कॅरियर बनाने और अध्ययन के लिए सर्वसुविधा के साथ हाईटेक लाइब्रेरी नगर निगम सीमा क्षेत्र में दिए जाने नालंदा पार्ट 2 लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। इससे एक हजार युवाओं को शहर के मध्य 24 घंटे लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। निगम बजट में इसका प्रावधान किया गया है।

Tags:    

Similar News