सरदार पटेल राष्ट्रीय इनोवैटिव टीचर अवार्ड: मोहला के तीन शिक्षकों का गुजरात में सम्मान

मोहला-मानपुर- चौकी जिले के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात के ऊँझा में सरदार पटेल राष्ट्रीय इनोवेटिन टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Updated On 2025-06-08 16:07:00 IST

सरदार पटेल राष्ट्रीय इनोवैटिव टीचर अवार्ड से सम्मानित शिक्षक 

ऐनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर- चौकी जिले के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात के ऊँझा में सरदार पटेल राष्ट्रीय इनोवेटिन टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवाचार, क्रिएटिव लर्निंग, बाल केंद्रित शिक्षा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाया है।

इस सम्मान समारोह में देशभर से चयनित शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। जिनका चयन कक्षा में शिक्षण तकनीक, बाल केंद्रित शिक्षा, नवाचारी गतिविधियाँ, विद्यालय सौंदर्यीकरण, विद्यार्थियों के समग्र विकास और उनकी उपलब्धियाँ जैसे मापदंडो के आधार पर किया गया।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया शिक्षकों का सम्मान
राजेन्द्र कुमार ठाकुर, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला जबकसा, चेतनदास सार्वा , सहायक शिक्षक, बालक प्राथमिक शाला मानपुर, नरेन्द्र कुमार मानिकपुरी साहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला हनईकलखुर्द को उनके नवाचारी शिक्षण कार्यों और विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने में निभाई गई भूमिका के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सम्मान प्रदान किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया शिक्षकों का सम्मान
इस कार्यक्रम में जेनाजी भाई पटेल पद्‌म श्री शैलेष कुमार प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जानी, यूनिसेफ चीफ कंसल्टेंट एजुकेशन भरत भाई चौधरी बीईओ, महेसाणा चंदूभाई मोदी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. राजेन्द्र डाइट प्राचार्य, हरियाणा कल्याण सिंह पवार सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों का सम्मान किया।

ये रहे मौजूद
मोहला मानपुर - चौकी जिले के मानपुर विकासखंड के तीनों शिक्षकों की उपलब्धि पर फत्तेराम कोसरिया जिला शिक्षा अधिकारी, मोहला- मानपुर- चौकी, अंगद राम कौर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानपुर, अरुण मरकाम सहायक बीईओ मानपुर और जाहिदा खान बीआरसीसी मानपुर ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, शिक्षकों ने जिले का मान बढ़ाया है, हम उनकी सराहना करते हैं लेकिन इसके साथ ही उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उनसे आगे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।

Tags:    

Similar News