पानी-पानी हुआ वनांचल: भारी बारिश से सहमा मोहला जिला, नदी- नाले उफान पर, राजनांदगांव- चंद्रपुर हाईवे पर चढ़ा पानी

मोहला जिलेभर में दिन और रातभर लगातार बारिश के चलते पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है। मोगरा बांध के आठ गेट खोल दिए गए हैं।

Updated On 2025-07-08 19:58:00 IST

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। लग्रातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है। वहीं राजनांदगांव- चंद्रपुर हाईवे पर धार बहने से आवागमन मंगलवार को दिन भर ठप्प रहा। उफनंते नालों के बीच अंदरूनी हिस्से के दर्जनों गांव टापू में तब्दिल रहे। इसी बीच शिवनाथ पर स्थित मोगरा बैराज के 10 में से 8 गेट को खोले जाने से अंबागढ़ चौकी नगर के तीन वार्डों में खतरा मंडराने लगा है। इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इधर जिले के कई स्कूलों में आज बाढ़ के हालात में शिक्षक और स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं पहुंच पाए जहां छुट्टी कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि, दिन रात के मूसलाधार बारिश के बीच शिवनाथ अपने बृहद उफान पर है। मोगरा बैराज के 10 में से आठ गेटों को खोल दिया गया है बृहद तेज बहाव के बीच नदी का जल स्तर अंबागढ़ चौकी नगर के तीन वार्डो तक पहुंच गया है, जिन्हें हाई अलर्ट करते हुए सुरक्षित जगह मे पहुंचाने नगर पंचायत के द्वारा मुनियादी के साथ व्यवस्था की गई है। जिले के कई स्कूलों के पहुंच मार्ग में पढ़ने वाले नाले के पुल के उपर तेज बहाव के कारण स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे के कौडीकसा, अंबागढ़ चौकी नगर के राजीव गांधी चौक, बांधा बाजार मे मुख्य सड़क पर धार बहने के कारण राजनांदगांव महाराष्ट्र की ओर यातायात दिनभर प्रभावित रहा। 

टापू में हुआ तब्दील अंचल
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के गट्टेगहन संबलपुर पुलिया के ढह जाने से संबलपुर कैंप में तैनात आइटीबीपी तथा पुलिस के अफसर जवानों के साथ साथ ग्रामीणों का जनजीवन टापू में तब्दील हो गया है वही हिड़कोटोला और मिस्प्री के बीच बन रही पुलिया के अप्रोच रोड़ टूट जाने से हिड़कोटोला के स्कूली बच्चे अब जान जोखिम में डालकर मिस्प्री स्कूल जा रहे हैं। वही राशन के लिए ग्रामीण जैसे तैसे नदी को पार कर माडियानवाड़वी के लिए आवागमन कर रहे है।

नगर के तीन वार्ड हाई अलर्ट पर
मोगरा बैराज के 10 में से 8 गेट खोलते हुए 52000 क्युसेक पानी छोड़ा गया है जिसके कारण शिवनाथ नदी खतरे के बाहर बह रही है । अंबागढ़ चौकी नगर के वार्ड नंबर 12, 13, 14, मे तीन से चार फीट तक पानी घुस गया है नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि तीनों वार्ड को सुरक्षित करने मुनियादी के साथ मंगल भवन तथा टाउन हॉल में प्रभावितों को रखने व्यवस्था की गई है।

सड़क किनारे खराब पड़ी हैं गाड़ियां
राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे में धार बहाने के कारण आज स्टेट हाईवे का आवागमन प्रभावित रहा वही पानी के बहाव के बीच जबरदस्ती सड़क पार करने की कोशिश में हल्के व छोटे वाहनों के सालेसर पाइप से पानी इंजन तक पहुंच गया दर्जनों फोर व्हीलर तथा मोटरसाइकिल मानपुर और बांधाबाजार के बीच खराब स्थिति में खड़ी रही।

Tags:    

Similar News