खबर का असर: फर्जी नियुक्ति के जाल साज हुए एक साथ बीमार, मेडिकल लीव लेकर हुए दफ्तरों से फरार

नौ लोगों के द्वारा मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी तथा खैरागढ़ ज़िले मे फर्जी आदेश के दम पर मामला उजागर होने के बाद मेडिकल लेकर दफ्तरों से फरार हो गए हैं।

Updated On 2025-08-20 21:26:00 IST

खबर का असर

एनिश पुरी गोस्वामी- मोहला। नौ लोगों के द्वारा मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी तथा खैरागढ़ ज़िले मे फर्जी आदेश के दम पर मामला सामने आया था। जिसके बाद हरिभूमि ने इसे प्रमुखता से उजागर किया था। वही फर्जी नियुक्ति के जालसाज अचानक एक साथ बीमार हो गए और मेडिकल लेकर दफ्तरों से फरार हो गए हैं।

हासिल हुए दस्तावेज साक्ष्यों के अनुसार
फर्जी तौर पर सरकारी नौकरी हासिल किए नौ लोगो के साथ तात्कालिक राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे वर्षों से जमे बाबू की षड्यंत्रकारी भूमिका बेहद संदिग्ध है। जिन्होंने फर्जी नियुक्ति के नौ जालसाजों के साथ मिलकर डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर के तृतीय वर्ग श्रेणी कर्मचारी के नाम पर राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पत्र अनुसार 5 मई 2022 को नए जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी तथा खैरागढ़ शिक्षा विभाग में पद स्थापना दिला दिया गया। अब इस मामले में फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बावजूद जांच और संपूर्ण कार्रवाई मंद गति पर है। इधर इन फर्जी कर्मचारियों का अलग-अलग हाई स्कूलों से शिक्षक के पद के विरुद्ध 38 माह से वेतन निकाल लिया गया है। मामले में चिंताजनक विषय यह है कि मामला उजागर होने के बाद फर्जी जालसाजों का सरकारी कर्मचारियों के माफिक बकायदा मेडिकल छुट्टी भी दे दिया गया है। मोहला, खैरागढ़ के कलेक्ट्रेट, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से फरार हो गए है।

राजनांदगांव का लेटर, फर्जी सेवा पुस्तिका के साथ जॉइनिंग
जिला राजनांदगांव से पृथक होकर नये जिला के अस्तित्व में आए नए जिला मे 5 मई 2022 को शिक्षा आयोग के सचिव ओपी मिश्रा तथा तत्कालीन शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उइके का फर्जी सील साइन वाला नियुक्ति पत्र को आधार बनाकर तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी बने हुए हैं। इस मामले में बेहद चौंकाने वाला तथ्य यह है कि ये सभी जिला मुख्यालय के वित्तीय अति संवेदनशील शाखाओ में तैनात किए गए थे। जो मामला उजागर होने के बाद से फरार हो गए हैं।

ये है जालसाज
पड़ताल में सामने आया है कि नौ लोगों में डोलामनी मटारी डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहला विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,शादाब उस्मान डाटा एंट्री ऑपरेटर कलेक्टर कार्यालय मोहला शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय आयुक्त आदि शिकायत डीएमएफ फंड,अमीन शेख कलेक्ट्रेट वित्त शाखा, आशुतोष सिंह कछवाहा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न है। जिनका वेतन मोहला के भावसा, करमरी, मडियानवाडवी तथा अंबागढ़ चौकी के जादूटोला हाई स्कूल से निकाला जा रहा है। इसी तरह रजिया अहमद,टीकम चंद, फागेंद्र कुमार सिंन्हा, अजहर सिद्दीकी खैरागढ़ के कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना, डीएनएफ फंड, वित्तीय शाखा देख रहे थे। फर्जी नियुक्ति में शामिल एच अन्थोनी अम्मा के संबंध में स्पष्ट नहीं है कि वह नौकरी में है या डर के मारे जॉइनिंग नहीं की।

विभाग के पास नहीं है इनका बायोडाटा
पिछले 38 माह से खैरागढ़, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में उल्लिखित लोगों का सरकारी नौकरी में तृतीय वर्ग श्रेणी कर्मचारी के रूप में पद स्थापना बताया जा रहा है. इन तमाम लोगों का पूरा नाम, पिता का नाम कहां के हैं इस देश के हैं या बाहर के हैं। इसकी पुख्ता जानकारी दो जिला के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नहीं है। पिछले 38 माह से सरकारी कोषालय से वेतन दिलाने और कलेक्ट्रेट के महत्वपूर्ण कुर्सी मे काबिज इन लोगों का फर्जी आदेश और शिक्षा आयोग के सचिव ओपी मिश्रा का बोगस सील साइन वाला सेवा पुस्तिका ही विभाग के पास है।

Tags:    

Similar News