वादा पूरा नहीं करने पर मितानिन संघ सरकार से नाराज: चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान, 7 अगस्त को रायपुर से शुरुआत

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने वादा पूरा नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताते हुए आन्दोलन करने का ऐलान किया है। इस दौरान रायपुर संभाग में 7 को मितानिन प्रदर्शन करेगी।

Updated On 2025-08-05 11:44:00 IST

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेशभर की मितानिन नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और आंदोलन करेगी। अलग-अलग तारीखों पर संभागवार प्रदर्शन की योजना है। 7 अगस्त को रायपुर संभाग की मितानिन प्रदर्शन करेंगी। मितानिनों ने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है।

मितानिन संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- वादों को सरकार अब तक नहीं निभा रही मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और कोऑर्डिनेटर को NHM के तहत लाने का वादा था। वादा पूरा नहीं होने से मितानिनों में भारी नाराज़गी है। जिसके कारण अब हम आन्दोलन करने को मजबूर हैं।

इन तारीखों में होगा प्रदर्शन
8 अगस्त को दुर्ग संभाग की मितानिन आंदोलन करेगी, वहीं 9 अगस्त को बिलासपुर, 10 अगस्त को सरगुजा, इसके साथ ही 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी।

Tags:    

Similar News