BJP प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पहुंचे मैनपाट, अमित शाह का आना टला
छत्तीसगढ़ के सभी सांसद, विधायक, मंत्री मैनपाठ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। दूसरे दिन शिवराज सिंह प्रशिक्षण देंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते हुए सीएम विष्णु देव साय
संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। भारतीय जनता पार्टी के सरगुजा के मैनपाट में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए हैं। सरगुजा के मां महामाया एयरपोर्ट पर गृह मंत्री विजय शर्मा सहित कई भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मां महामाया एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए मैनपाट के लिए रवाना हो गए। मैनपाट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में विधायक सांसदों को मंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे ट्रेनिंग।
गृहमंत्री शाह का आना टला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सरगुजा दौरा रद्द हो गया है। बुधवार को बीजेपी के प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में होना था शामिल।
शिवराज ने मौलश्री, तावड़े ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े पहुंचे मैनपाट। सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग स्थल पर शिवराज ने मौलश्री, तावड़े ने रुद्राक्ष का पौधा रोपा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया स्वागत।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े पहुंचे मैनपाट। सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग स्थल पर शिवराज ने मौलश्री, तावड़े ने रुद्राक्ष का पौधा रोपा। @ChouhanShivraj @TawdeVinod #Chhattisgarh @BJP4CGState pic.twitter.com/xVeDccqe7h
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 8, 2025
सर्च ऑपरेशन जारी है
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा-सर्च ऑपरेशन जारी है, जो लोग आज भी जंगलों में बंदूक लेकर घूम रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं, विकास में बाधा बन रहे हैं, उनसे बार-बार आग्रह किया गया कि वे मुख्यधारा में आएं, लेकिन ऐसा नहीं होने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है... परसों बीजापुर में अभ्यारण्य क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया।