भीषण सड़क हादसा: एक ही बाइक पर सवार चार युवकों की मौत, गांव में छाया मातम
महासमुंद जिले के सरायपाली में तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई। हादसे में चार युवकों की मौके पर मौत हो गई।
By : चंद्रकांत शुक्ला
Updated On 2025-05-25 10:15:00 IST
Jhabua Road accident
राहुल भोई - महासमुंद। एक ही गांव के चार युवकों की जिंदगी एक ही झटके में खत्म हो गई। जब तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई। यह हृदयविदारक हादसा सरायपाली के लकड़ीडिपो क्षेत्र में हुआ।
एक बाइक पर चार लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार, सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। चारो युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया।