शराब घोटाला: ACB को मिली बड़ी कामयाबी, महीनों से फरार कारोबारी विजय भाटिया दिल्ली से गिरफ्तार, EOW ने रायपुर कोर्ट में किया पेश
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ACB की टीम ने फरार चल रहे कारोबारी को गिरफ्तार किया है। वहीं दुर्ग- भिलाई के पांच ठिकानों पर रेड जारी है।
शराब घोटाला मामले में दुर्ग- भिलाई स्थित कई ठिकानों में ACB की रेड
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आबकारी घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू एसीबी का छापा पड़ा है। अफसरों की टीम ने दुर्ग- भिलाई के पांच ठिकानों पर छापे मार करवाई की है। वहीं दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले के आरोपी और लंबे समय से फरारी काट कर रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी के तुरंत बाद टीम ने दिल्ली से लाकर रायपुर कोर्ट में पेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ACB की टीम ने शराब घोटाला मामले में बड़े शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारी को दिल्ली से अरेस्ट कर एसीबी रायपुर लेकर आ रही है। 2000 करोड़ के शराब घोटाले में कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। कारोबारी के कई ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी भी चल रही है। ACB में केस दर्ज करने के बाद से भाटिया गिरफ्तारी से बचने भाग रहा था।
कारोबारी को दिल्ली से किया गया अरेस्ट
दो हजार करोड़रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी को एक और बड़ी सफलता मिली है। घोटाले के आरोपीऔर एसीबी के राडार में रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को एसीबी ने दिल्ली स्थिति उनके ठिकाने से अरेस्ट कर लिया है। एसीबी कारोबारी को दिल्ली से अरेस्ट कर छत्तीसगढ़ लेकर आ रही है। एसीबी के अफसर आरोपी शराब कारोबारी को फ्लाइट से लेकर रायपुर आ रहे हैं। रायपुर लाने के बाद एसीबी कारोबारी से पूछताछ करेगी। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा करेगी।
कमीशन उगाही करने के आरोप
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी विजय भाटिया ने छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब विनिर्माता कंपनियों / सप्लायर से कमीशन उगाही करता था। बड़े पैमाने पर कमीशन की उगाही से अवैध लाभ प्रदान कर शासन को राजस्व की भारी पैमाने में क्षति पहुंचाया है। मामले में भाटिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईओडब्ल्यू ने भाटिया को कोर्ट में किया पेश
ईओडब्ल्यू और एसीबी ने विजय भाटिया को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने विजय भाटिया को एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आबकारी घोटाले में विजय भाटिया की गिरफ्तारी हुई है। एसीबी की टीम विजय भाटिया के निवास और फर्मों के साथ ही इनसे जुडे सहयोगियों के भिलाई-दुर्ग के 8 स्थानों पर सर्च कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।
कई ठिकानों पर एसीबी दबिश
आरोपी शराब कारोबारी विजय भाटिया एसीबी की वांटेड सूची में शामिल था। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर लाने के बाद एसीबी कारोबारी से पूछताछ के लिए स्पेशल कोर्ट में व्यवसायी भाटियो को पेश करेगी। शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कई ठिकानरों पर एक साथ छापेमारी भी की जा रही है। एसीबी की अलग-अलग टीम रविवार सुबह से ही ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की पड़ताल में जुट गई है।