रिपोर्ट कार्ड: नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल के सौ दिन पूरे, ज्योति भानू चंद्राकर ने पीएम, सीएम के साथ चंद्राकर को दिया विकास का श्रेय
कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान, पेयजल सुधार और करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति जैसे कई उल्लेखनीय कार्य किए गए।
कार्यालय जिला पंचायत कुरुद
यशवंत गंजीर - कुरुद। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी, मुख्यमंत्री साय के सुशासन व विधायक अजय चंद्राकर के विकास रथ को आगे बढ़ रहा है। नगर पंचायत कुरुद ने अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर के नेतृत्व में प्रदेश के अन्य नगर पंचायत क्षेत्रो के मुकाबले उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अपने 100 दिन के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर जयोति चंद्राकर ने यह विकास की गति निरंतर जारी रहने की बात कही है।
बता दे कि, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर की नेतृत्व वाली परिषद ने 8 मार्च को कार्यभार सम्हाला था। तब उन्होंने सामाजिक बुराई को खत्म करने सर्वप्रथम कुरूद के प्रत्येक वार्डों से लगभग 500 महिलाओं को संगठित कर महिला कमांडो समिति बनाया। जिसकी कमान वे स्वयं ज्योति एवं एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने सम्हाली और नगर में नशाखोरों के नाक में दम कर इसमें रोक लगाने प्रयास कर रही। निकाय में पक्ष-विपक्ष के साथ बेहतर तालमेल बिठाते हुए बिना शोर-शराबे के परिषद और पीआईसी बैठक करके नगर विकास के प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगवा अपने समन्वय कौशल का प्रदर्शन किया। हालांकि वर्षों से लंबित अतिक्रमण हटाओ अभियान में परिषद के सामने कुछ चुनौतियों आई लेकिन मजबूत नेता और पार्टी कैडर के सहारे इस मुहिम को भी सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुंचाया गया।
आम भागीदारी से नगर को संवारने के काम जारी
एक सप्ताह में बेजा कब्जाधारियों पर कार्रवाई कर नगर की तस्वीर बदलने का सराहनीय प्रयास किया गया। जिसके चलते सब्जी मंडी को पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया गया है। इन सौ दिनों नगर पंचायत के माध्यम से आधा दर्जन सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आम लोगों की सीधी भागीदारी रही। गर्मी में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के अलावा सार्वजनिक शौचालयों का कायाकल्प किया गया। अब नगर में बरसात से जलभराव न हो इस हेतु छोटी बड़ी नालियों का सफाई कार्ययुद्ध गति से जारी है।
नगर विकास के लिए करोड़ो का विकास कार्य स्वीकृत
अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने बताया कि, नया नगर पंचायत कार्यालय भवन के लिए 1 करोड़ 68 लाख, गंदे पानी को फिल्टर कर गार्डन और कृषि कार्यों के लिए उपयोगी पानी बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए 2 करोड़ 69 लाख रुपये की स्वीकृति अभी हाल ही में मिली है। इतने कम समय में छत्तीसगढ के 114 नगर पंचायतों में कुरूद नगर पंचायत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विभागीय मंत्री अरूण साव, विधायक अजय चन्द्राकर, पार्षद दल, नगरवासी, व्यापारी, मिडिया को दिया गया है। विधायक प्रतिनिधि ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि, अभी तो शुरुआत है हमारे नेता अजय चन्द्राकर की अगुआई में आने वाले समय में नगर विकास की नई उचाईयों को छुने के लिए बेताब है।