खेत में मिला नवजात बालक: काम कर रहे ग्रामीणों को सुनाई दी रोने की आवाज
कोरबा जिले में एक किसान के खेत से लगे बाड़ी में थैली में नवजात शिशु मिला। नवजात को पाली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में 108 के माध्यम से भर्ती कराया गया।
उप स्वास्थ्य केंद्र, पाली
उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक किसान के खेत से लगे बाड़ी में थैली में नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया है। नवजात को पाली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में 108 के माध्यम से भर्ती कराया गया है। यह घटना पाली थाना के अंतर्गत डोंगनाला की है।
मिली जानकारी के अनुसार, किसान के खेत में काम कर रहे लोगों को नवजात की रोने की आवाज आई। बच्चे के रोने की आवाज सुनते ही उनकी नजर पड़ी। जिसके बाद किसान ने पास जा कर देखा तो नवजात लड़का था और उसे चींटी और कीड़े काट रहे थे। जिसके बाद तत्काल उसे साफ कर 108 और पुलिस को दी सूचना। नवजात को पाली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में 108 के माध्यम से भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
कुछ वर्ष पहले सुकरी कला में मिली थी बच्ची
उल्लेखनीय है कि, बीते वर्ष कोरबा के सुकरी कला में ग्रामीणों को बच्ची की रोनी की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने देखा तो एक नवजात बच्ची खेत में रो रही थी। बच्ची का जन्म दो दिन पहले ही हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां बच्ची की नाजुक हालत देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। नवजात बच्ची का इलाज जारी है। ग्रामीणों के अनुसार सुकरीकला के रहने वाले सुमित मन्नेमार के खेत में नवजात शिशु को छोड़ा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।