कुएंमारी जलप्रपात में हादसा: झरने में फिसलकर गिरने से रायपुर के युवक की मौत
कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र का कुएंमारी जलप्रपात में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। झरने में फिसलकर गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई है।
युवक की मौत
कुलजोत सिह संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र का कुएंमारी जलप्रपात में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। झरने में फिसलकर गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई है। फिलहाल केशकाल पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी संतोष बैध अपने परिवार के साथ कुएंमारी जलप्रपात में घूमने आया हुआ था। उसी दौरान झरने में फिसलकर नीचे गिरने से संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे तत्काल उपचार हेतु केशकाल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। फिलहाल केशकाल पुलिस जांच में जुट गई है।
जल प्रपात के पास सुरक्षा के नहीं है कोई इंतजाम
cसुरक्षा की दृष्टि से कुंए मारी जल प्रपात के करीब सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं किये गए है। ऐसे में जल्द ही कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया तो भविष्य पर्यटक अपनी जान गवा सकते है।