नवविवाहित जोड़ा लापता: अक्ती के दिन हुई शादी, 14 जून को निकले ससुराल जाने के लिए, अब तक कोई सुराग नहीं मिला

खैरागढ़ जिले में ससुराल जाने निकले नवविवाहित जोड़े 6 दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं।

Updated On 2025-06-20 13:07:00 IST

नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र वर्मा और ट्विंकल वर्मा लापता

प्रदीप बोरकर-खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में ससुराल जाने निकले नवविवाहित जोड़े 6 दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। बताया जा रहा है कि, नवविवाहित दंपति ससुराल जाने लिए निकले थे। लेकिन वह पहुंचे ही नहीं। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। मामला छुईखदान थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय तृतीया पर विवाह बंधन में बंधे नवविवाहित 28 वर्षीय नरेंद्र वर्मा और 25 वर्षीय ट्विंकल वर्मा बीते 6 दिन से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। दोनों 14 जून को अपने घर मुहड़बरी से चकनार स्थित ससुराल के लिए निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। तब से उनका मोबाइल बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। इस घटना से परिवार में गहरी चिंता और अनहोनी की आशंका है।

पुलिस कर रही लोकेशन ट्रेस
ट्विंकल के पिता चतुर्भुज जंघेल ने बताया कि, उनकी बेटी और दामाद कभी चकनार पहुंचे ही नहीं। इधर, नरेंद्र के पिता गैन्दलाल वर्मा ने बताया कि, बेटे और बहू का कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने 17 जून को छुईखदान थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छुईखदान थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने बताया कि, गुम इंसान प्रकरण दर्ज कर दोनों के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और संभावित स्थानों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News