कवर्धा में तीज मिलन समारोह: पारंपरिक वेशभूषा में जमकर थिरकीं सैकड़ों महिलाएं, डिप्टी सीएम शर्मा की पत्नी ने बांटे उपहार
कवर्धा में भाजपा महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित तीज मिलन समारोह में डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपनी धर्मपत्नी रश्मि शर्मा के साथ शामिल हुए।
महिलाओं को उपहार भेंट करतीं हुई डिप्टी सीएम विजय शर्मा की धर्मपत्नी
संजय यादव- कवर्धा। तीज पर्व के पूर्व कवर्धा में उत्सव का माहौल देखने को मिला। भाजपा महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित तीज मिलन समारोह में डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपनी धर्मपत्नी रश्मि शर्मा के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में रश्मि शर्मा पारंपरिक वेशभूषा में अन्य महिलाओं के साथ नज़र आईं।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने सभी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं दीं और इस तरह के आयोजनों की सराहना की। महिलाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। विजेताओं को आकर्षक उपहार भेंट किए गए।
ऐसे आयोजनों से महिलाओं को मिलता है सामाजिक जुड़ाव का अवसर
डिप्टी सीएम श्री शर्मा की धर्मपत्नी रश्मि शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष वे स्वास्थ्य कारणों से पर्व में सम्मिलित नहीं हो सकीं थीं। लेकिन इस बार उन्होंने पूरे उत्साह के साथ तीज महोत्सव का आनंद लिया। उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे आयोजनों से महिलाओं को न केवल सामाजिक जुड़ाव का अवसर मिलता है, बल्कि संस्कृति से जुड़ने का भी माध्यम बनता है।
डिप्टी सीएम और आयोजन समिति ने किया आभार व्यक्त
वहीं महिलाओं ने भी इस आयोजन के लिए डिप्टी सीएम और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि तीज पर्व के पूर्व इस तरह के समारोह से पर्व की खुशियाँ कई गुना बढ़ जाती हैं।