पैसों के लिए बाप का बहाया खून: पिता-पुत्र साथ बैठकर पी रहे थे शराब, अचानक हुआ विवाद तो पीट-पीटकर मार डाला

सूरजपुर जिले में एक कलयुगी बेटे ने शराब कें नशे में अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

Updated On 2025-06-12 13:22:00 IST

कलयुगी बेटे ने शराब कें नशे में अपने पिता की हत्या

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पीट पीटकर मौत की नींद सुला दी। इसकी सूचना मिलते ही पुुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कुमदा बस्ती का है। बीती रात को बेचन सिंह अपने बेटे अहिबरन के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान अचानक दोनों के बीच बेचे गए जमीन के पैसों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, शराब के नशे में अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी।


 पड़ोसियों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
सुबह जब पड़ोसियों को घटना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने विश्रामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags:    

Similar News