ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने चलाया अभियान, मूक बधिर को तलाशकर परिजनों से मिलवाया
'ऑपरेशन मुस्कान अभियान' के तहत पुलिस को सफलता मिली है। जिसके तहत गुम नाबालिक गूंगी बच्ची को पुलिस ने उनके परिजनों से मिलवाया।
तुलसीराम जायसवाल-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बच्चों की गुमशुदगी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुस्कान अभियान' के तहत पुलिस को सफलता मिली है। मुस्कान अभियान में गुम नाबालिक गूंगी बच्ची को पुलिस ने उनके परिजनों से मिलवाया। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, करीबन 15-16 वर्ष की एक गूंगी बच्ची, शमीम बस में बैठकर बगीचा से सन्ना आ गई थी। बस के परिचालक हाफिज खान (48) निवासी सन्ना के द्वारा गूंगी बच्ची को अकेली बैठी देखकर, उससे उसका नाम पता पूछने का प्रयास किया गया। परंतु बच्ची गूंगी होने के कारण कुछ नहीं बता पा रही थी, जिस पर शमीम बस के परिचालक हाफिज खान के द्वारा गूंगी बच्ची को थाना सन्ना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
बच्ची की फोटो सोशल मीडिया के जरिए किया सर्कुलेट
पुलिस के द्वारा भी अपने स्तर पर भी पूछताछ का प्रयास किया गया, परंतु गूंगी बच्ची कुछ बता नहीं पा रही थी। इसके बाद पुलिस के द्वारा बच्ची की फोटो की सोशल मीडिया के जरिए सर्कुलेट किया गया।
बच्ची को परिजनों के सुपुर्द सौंपा
इसके साथ ही आस पास के थानों में किसी गूंगी बच्ची के गुम इंसान दर्ज प्रकरणों की भी जानकारी ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि गूंगी बच्ची जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की है। जिस पर पुलिस के द्वारा बच्ची के परिजनों को जशपुर क्षेत्र से ढूंढ, सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।