जशपुर पुलिस ने चलाया अभियान: कोतबा में 23 बाहरी प्रवासियों की जांचे गए दस्तावेज, किराएदारों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश
जशपुर पुलिस ने चलाया अभियान: कोतबा में 23 बाहरी प्रवासियों की जांचे गए दस्तावेज, किराएदारों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश
बाहरी राज्यों से आकर रह रहे प्रवासियों की जांच की गई
खुर्शीद कुरैशी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की कोतबा पुलिस चौकी द्वारा चलाए गए एक सघन अभियान के तहत बाहरी राज्यों से आकर रह रहे प्रवासियों की जांच की गई। इस अभियान में पश्चिम बंगाल और झारखंड से आए 23 प्रवासियों के दस्तावेजों की जांच की गई और उनका फिंगरप्रिंट डाटा भी एकत्रित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इन सभी प्रवासियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों की जांच की, जिनमें से कई फेरीवाले और ठेका मजदूर के रूप में कोतबा में कार्य कर रहे हैं। पुलिस द्वारा दस्तावेजों की सत्यता की जांच प्रक्रिया अभी जारी है।
मकान मालिकों को मिली सख्त हिदायत
कोतबा पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन मकान मालिकों ने इन प्रवासियों को किराए पर रखा है, उन्हें अपने किराएदारों की जानकारी अनिवार्य रूप से थाने में जमा करनी होगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर मकान मालिक यह जानकारी नहीं देते हैं और उनके किराएदार किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं, तो मकान मालिकों के खिलाफ भी सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका
इस अभियान में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक देवनिस, अमित साय, महिला आरक्षक तुलसी कोसले और शारदा नाग की सक्रिय भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में बाहरी प्रवासियों के दस्तावेजों की सतत जांच जारी है और यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से रहना पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जशपुर पुलिस का यह अभियान न सिर्फ जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।