गंगा दशहरा पर्व: बस्तरवासियों ने इंद्रावती नदी तट पर की महाआरती
बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर संभाग की प्राणदायिनी नदी इंद्रावती की महाआरती की गई।
इंद्रावती नदी तट पर महाआरती करते हुए बस्तरवासी
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर संभाग की प्राणदायिनी नदी इंद्रावती की महाआरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
बता दें कि, भक्तों ने थाली सजाकर मां गंगा और इंद्रावती का आह्वान किया और महाआरती की। इस दौरान भूतेश्वर मंदिर जगदलपुर के पूजारी रोमिज त्रिपाठी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि, ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन भगवती गंगा का अवतरण दिवस माना जाता है। आज ही के दिन भागीरथ जी को उनकी कठोर तपस्या का फल मिला था और मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थीं। इसी उपलक्ष्य में हर साल मां गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है।
प्रशासन से घाट निर्माण की मांग
उन्होंने कहा कि, ये हमारा सौभाग्य है कि हमें बस्तर में इंद्रावती के रूप में मां गंगा ही मिली हैं। हर साल हम गंगा दशहरा पर्व पर महाआरती करते हैं। इसी तरह इस साल भी हमने पूजा-अर्चना कर मां इंद्रावती की महाआरती की। उन्होंने आगे कहा कि, आरती के लिए यदि प्रशासन एक घाट का निर्माण कर दे तो हम अच्छे से यह आयोजन कर सकेंगे।