परिवहन नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई: उड़नदस्ता टीम ने काटे चालान, अगली बार वाहन जब्त कर भेजेंगे कोर्ट

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उड़नदस्ता टीम ने उनके चालान काटे हैं।

Updated On 2025-06-03 11:58:00 IST

लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उड़नदस्ता की टीम

महेंद्र विश्वकर्मा-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कोंटा, किरंदुल, बीजापुर, ओडिशा रोड में वाहन चालक बेखौफ परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर विभाग के मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी की टीम ने एक माह में अलग-अलग सड़कों में चल रही वाहनों की जांच की।

इस दौरान सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा आदि राज्यों के 22 सहित 1624 वाहन परिवहन नियमों का उल्लंघन करते मिले। ऐसे वाहनों पर 56 लाख 12 हजार 298 रूपये का जुर्माना किया गया। उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई से वाहन चालकों और मालिकों में हड़कंप मच गया। ओव्हरलोड 2 वाहनों पर 36000, ओव्हरहाईट के 8 वाहनों से 1.60 लाख, ओव्हरडाईनेशन के 4 वाहनों पर 84 हजार, 5 वाहनों पर ई-चालान से 3 लाख 21 हलार 500 रूपये की कार्रवाई की।

लक्ष्य से दुगुना राजस्व वसूला
मुख्यालय की ओर से उड़नदस्ता प्रभारी को एक माह में 20 लाख रूपये का राजस्व लक्ष्य है। जगदलपुर उड़नदस्ता प्रभारी की टीम ने मई माह में लक्ष्य से दुगुना राजस्व वसूला। यह टीम सुबह से बस्तर संभाग के सात जिलों के सड़कों में वाहनों की जांच में जुटे हुए हैं।

दूसरी बार भेजेंगे कोर्ट
परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी निरीक्षक अनिल घरडे ने बताया कि, परिवहन नियमों का उल्लंघन करते मिले वाहनों में पहली बार जुर्माना किया गया। दूसरी बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के वाहन को जब्त कर कोर्ट भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News