सुरंग में रेल हादसा: मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे 30 हटाए गए, राहत कार्य जारी

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में अरकू सेक्शन की एक सुरंग में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने 30 डिब्बों को हटा लिया है, जबकि बाकी के लिए राहत कार्य जारी है।

Updated On 2025-05-30 13:28:00 IST

जगदलपुर में अरकू सेक्शन की एक सुरंग में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए


 जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के जगदलपुर रेल मार्ग पर बड़ा रेल हादसा सामने आया है, जिसमें एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए। दरअसल यह दुर्घटना अरकू सेक्शन के चिमड़पल्ली और टायडॉ के बीच एक सुरंग में हुई। हादसे के बाद रेलवे ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 30 डिब्बों को ट्रैक से हटा दिया गया है, जबकि शेष डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी से जारी है। मौके पर DRM, ADRM, SDOP समेत रेलवे की टेक्निकल टीम और करीब 300 कर्मचारी मौजूद हैं। इसके अलावा 5 एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें भी घटनास्थल पर तैनात की गई हैं।


सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद
दुर्घटना के चलते जगदलपुर से चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक को फिर से चालू करने में अभी समय लग सकता है, क्योंकि पटरी की मरम्मत और डिब्बों को हटाने का कार्य अभी जारी है। रेलवे प्रवक्ता ने बताया, हमारी टीम घटनास्थल पर लगातार काम कर रही है। हमारा पहला लक्ष्य रूट को जल्द से जल्द क्लियर कर परिचालन बहाल करना है।

किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं
हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन मालगाड़ी के डिब्बों को हुए नुकसान और परिचालन ठप होने से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जैसे-जैसे राहत कार्य आगे बढ़ेगा, ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।

Tags:    

Similar News