पिता-पुत्र ने युवक पर किया हमला: दशगात्र कार्यक्रम में होने गए थे शामिल, पुरानी रंजिश में उठाया ऐसा कदम

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक पिता-पुत्र ने पुरानी जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसे युवक घायल हो गया।

Updated On 2025-06-19 16:20:00 IST

गौरेला थाना

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक पिता-पुत्र ने पुरानी जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसे युवक घायल हो गया। इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर थाने में दर्ज कराई गई। मामला गौरेला के वार्ड नंबर 10 बजरंगी मोहल्ला का है।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम संदीप भट्ट है। बताया जा रहा है कि,गुरूवार को सौरभ भट्ट और उनके भाई संदीप भट्ट एक दशगात्र कार्यक्रम में शमिल होने गए थे। इसी दौरान गोविंदा धुर्वे ने पुराने विवाद को लेकर उनसे मारपीट की। भाई भाई को मार खाता देख संदीप भट्ट ने जब बीच-बचाव किया तो गोविंदा और उसके पिता सेवा सिंह धुर्वे ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद गोविंदा धुर्वे ने संदीप भट्ट के साथ अपशब्द और मारपीट की। वहीं सेवा सिंह धुर्वे ने तलवार से संदीप भट्ट पर हमला किया। जिससे उन्हें कई चोटें आईं।

आरोपियों की नहीं हुई है गिरफ्तारी
इस घटना में संदीप भट्ट के सिर और बाएं हाथ में चोटें आईं, जबकि सौरभ के बाएं हाथ, पीठ, सीने और पेट में चोटें आईं। सौरभ ने गोविंदा धुर्वे और सेवा सिंह धुर्वे के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। 

Tags:    

Similar News