मेंटेनेंस के लिए बार-बार बत्ती गुल: फिर भी सुलझा नहीं पाए पेड़ों से उलझी शाखाओं का मसला

रायपुर के कई इलाकों में खुले ट्रांसफार्मर के अलावा बिजली के खंबों तथा तारों पर पेड़ों की टहनियां लटक रही हैं। कई जगह पर बिजली के तारों में टहनियां उलझी हुई हैं।

Updated On 2025-06-07 11:15:00 IST

file photo 

रायपुर। बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा बिजली करंट फैलने व लगने का भय बना रहता है। इस सीजन में आम लोगों को सबसे ज्यादा भय सड़कों पर लगे खुले ट्रांसफार्मर और बिजली के खंबों से गुजरे तारों से रहता है। राजधानी रायपुर के कई इलाकों में खुले ट्रांसफार्मर के अलावा बिजली के खंबों तथा तारों पर पेड़ों की टहनियां लटक रही हैं, वहीं कई जगह पर बिजली के तारों में टहनियां उलझी हुई हैं। बारिश का सीजन शुरू हो गया है, बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल कर रही है, लेकिन कंटाई छंटाई का पता नहीं चल रहा है। लोगों को सुविधा देने तथा उनकी सुरक्षा के लिए बिजली तारों की मरम्मत करने की कवायद कागजों तक ही सिमटी हुई है।

हरिभूमि ने शुक्रवार को शहर की सड़कों को रोशन करने के लिए लगे बिजली खंबों और तारों की पड़ताल की। इस दौरान कई जगहों पर खंबों और तारों पर कहीं पेड़ों की टहनियां लटकी मिलीं, तो कहीं टहनियों एवं पेड़ों की लताओं से उलझे खंबे और तार मिले, जबकि हर बार मानसून के आगमन के पूर्व ही विभाग ट्रांसफार्मर, खंबों और बिजली तारों की मरम्मत से लेकर उनके ऊपर से गुजरी पेड़ों की टहनियों को काटने लेकर तारों में उलझी टहनियां और लताओं को निकालने की कार्यवाही करता है। इस बार विभाग ने अब तक यह काम शुरू नहीं किया है।

हादसे के साथ बिजली गुल होने की परेशानी
बरसात के समय अगर तेज हवा चली, तो शार्ट सर्किट के कारण बिजली गुल हो जाती है, जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है। इतना ही नहीं, तेज हवा के कारण पेड़ की टहनियां टूटकर विद्युत तारों के संपर्क में आने से टूटकर गिर भी जाती हैं, इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

केस - 01
पेंशनबाड़ा चौक पुलिस कालोनी के पास बिजली खंबे और तारों पर सांप की तरह पेड़ों की टहनियां व लताए लिपटी हुई हैं। इसके कारण यहां आसपास रहने वालों के साथ इस मार्ग पर आवागमन करने वालों में हादसे होने का भय लगा रहता है।

केस - 02
महावीर नगर की मुख्य सड़क पर लगे बिजली खंबे में मकड़ियों के जाल की तरह पेड़ों की लताएं उलझी हुई हैं, जिसके कारण यहां भी शॉर्ट सर्किट से तार टूटकर सड़क पर गिरने का भय बना हुआ है।

केस - 03
माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय के पास टैगोर नगर मार्ग पर सड़क से गुजरे बिजली के तारों पर पेड़ की टहनियां लटक रही हैं। इसके कारण यहां भी हादसे की आशंका बनी हुई है।

Tags:    

Similar News