बंटी- बबली ने दिया झांसा: टूर एण्ड ट्रेवल्स की फ्रेंचाइजी में फंसाया, अब लाखों रुपये की ठगी कर हुए फरार

भिलाई में एक दंपति ने टूर एण्ड ट्रेवल की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर 45 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Updated On 2025-06-11 13:54:00 IST

पुलिस ने ठगी करने वाले पति- पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया

जेएम तांडी- भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में टूर एण्ड ट्रेवल की फ्रेंचाइसी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां पर पति- पत्नी ने फ्रेंचाइसी का झांसा देकर 45 लाख रुपये ठग लिए। वहीं ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए हैं। मामले में पुलिस ने पति- पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांधी नगर सुपेला भिलाई निवासी टी.व्‍ही.जय प्रदीप का टूर एण्ड ट्रेवल्स के नाम से एजेंसी है। 6 जून को लेट्स ट्रेवल फ्री संचालक नागेश धारा और उनकी पत्नी आरती ने सूर्या मॉल ऑफिस में ट्रेवल की फ्री फ्रेंचाइजी का लालच दिया। इस दौरान उन्होंने अन्य स्कीम में अधिक लाभ का झांसा देकर 45 लाख रुपये ठग लिए।

लोगों को दिया कैशबैक का झांसा
इसके संचालक नागेश कुमारधारा और आरती ने लोगों को बताया कि, वे दुबई, गोवा, थाईलैण्ड का टूर कराते है। इस दौरान टूर एण्ड ट्रेव्लर्स में टूर करने पर एक टूर फ्री या टूर नहीं करने पर बदले में कैशबैक का झांसा दिया। इससे प्रभावित होकर पीड़ित ने 6 सितंबर 2022 को कांटीनेंटल टूर एण्ड ट्रेव्लर्स की 15 लाख रूपये में फ्रेंचाइजी खरीदी।

आरोपियों ने पीड़ित से 45 लाख रुपये ठगे
आरोपियों ने ठगी का शक न हो करके पीड़ित को एक लाख रुपये भी दिया। इस दौरान संचालक और पीड़ित के बीच अक्टूबर 2022 में एक महीने का एग्रीमेंट हुआ। इस दौरान उसने लेट्स ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमारधारा और आरती के बैंक के खाते में 30 लाख रुपए किस्त में रुपए ट्रांसफर किया। इस तरह कुल टूर ट्रेवल के नाम पर 45 लाख रुपये पीड़ित ने ट्रांसफर किया। 

Tags:    

Similar News